रिपोर्ट -कौशल/ कुल्लू – मनीकर्ण घाटी के रतोचा में पुलिस ने मंगलवार को ग्रामीणों ने की शिकायत पर देवदार के 30 स्लीपर बरामद किए हैं। जबकि, वन माफिया घटना स्थल से फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक सुबह सबेरे एक जीप में भर कर वन माफिया सप्लाई देने जा रहे थे कि अचानक वन माफियों को पुलिस के आने की सूचना मिल गई और वन माफियों ने गाड़ी से स्लीपर सड़क पर फेंक दिए और घटना स्थल से रफूचक्कर हो गए है । पुलिस ने रतोचा में पहुंचकर 30 स्लीपर को कबजे में लिया और उसके बाद वन विभाग को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने जरी पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हैड कॉस्टेबल मनोज कुमार मामले की छानवीन कर रहे हैं l