कुल्लू (हिoप्रo) – मिडल स्कूल शमशी ने तैयार किया किचन गार्डन

0
246

कौशल/कुल्लू – हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा मिड डे मील योजना के तहत सभी सरकारी स्कूलों को किचन गार्डन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। ये किचन गार्डन लगाने के निर्देश केवल उन स्कूलों को दिए गए हैं
जिनके पास अपनी जगह है। इसी मिशन को पूरा करने के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी में विभाग की योजना पर अमल करते हुए किचन गार्डन तैयार किया है। स्कूल के मुख्याध्यापक संजीव टेलंगवा ने बताया कि मिड डे मील योजना के तहत विभाग के आदेश पर स्कू ल में किचन गार्डन तैयार किया है जिसमे टमाटर, बैंगन, हरी मिर्च, खीरा, लौकी, घीया आदि सब्जिय़ां लगाई गई है और ये एक हफ्ते के भीतर तैयार हो जाएंगे। इन सब्जियों को सभी छात्रों को मिड मील में परोसा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सब्जिय़ों को केवल जैविक खाद द्वारा तैयार किया गया है और उन्होंने जिला के सभी सरकारी स्कूलों जिनके पास अपनी जगह है को निर्देश दिए हैं कि वे किचन गार्डन लगाएं। उनका कहना है कि किचन गार्डन तैयार करने वाला यह जिला कुल्लू का पहला सरकारी स्कूल हो सकता है।
कैप्शन : शमशी स्कूल में बनाए गए किचन गार्डन का एक दृश्य