रिपोर्ट-कौशल/केलांग-रोहतांग टनल के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रोहतांग टनल के द्वारा धुंधी के दूसरी तरफ लाहौल स्पीति के सिसु में पहुंचे। वहां पर कृषि एवं आई.टी मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने एक नुक्कड़ सभा का आयोजन रखा था। वहां पर कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने पहले तो लाहुल स्पीति में किए जा रहे विकास कार्यों की व्याख्या की और उसके पश्चात मुख्यमंत्री के पास अपना दुखड़ा सुनाया। उन्होंने कहा कि लोनिवि के एक्सईएन तक उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। उन्हें कहा कि कई बार फोन करके लोनिवि के एक्सईएन को काम करने को कहा लेकिन वह काम करते ही
नहीं हैं, जिस कारण सडक़ें तो बन गई हैं लेकिन पुल न होने के कारण सडक़ें बहाल नहीं हो पाई हैं। वहीं कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने मुख्यमंत्री के पास बीआरओ की शिकायत की । उन्होंने कहा कि ग्रांफू से काजा सडक़ मार्ग जबसे बीआरओ के हवाले किया गया है तब से सडक़े मार्ग के हाल बेहाल हैं। सड़क का पता हीं चलता है कि यहां कोई सडक़ मार्ग भी है। उन्होंने कहा कि चीन ने सीमाओं तक सडक़ मार्ग चकाचक बनाएं हैं लेकिन यहां पर बीआरओ सडक़ पर काम ही नहंी कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने तीसरी शिकायत दूरसंचार निगम की की। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पिति में दूरभाष के हाल खराब हैं। यहां के लोगों को कोई छोटा सा फार्म भी ऑनलाइन भरना होता है तो उन्हें कुल्लू पहुंचना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यहंा पर सिग्नल ही नहीं होता है और उन्होनें मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे केंद्र सरकार के समक्ष इस मामले क ो उठाएं और यहां की दूरसंचार सेवाओं को दुरूस्त करें। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री का पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। वहीं मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी शिकायतों को दूर करने की कोशिश की जाएगी।