गुड़गांव नगर निगम चुनाव में निर्दलीयों ने बीजेपी को दी शिकस्त

0
160

गुड़गांव – हरियाणा में स्थित दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के गुड़गांव में नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है l उसे यह शिकस्त किसी पार्टी ने नहीं बल्कि निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेताओं ने दी है l  गुड़गांव नगर निगम के लिए रविवार को चुनाव हुआ जिसमें 35 में से 21 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे l   बीजेपी को सिर्फ 13 सीटों से ही संतोष करना पड़ा l  जीत हासिल करने वाले 35 उम्मीदवारों में से 15 महिलाएं हैं l

नगर निगम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने बीजेपी को धूल चटा दी। ज्यादातर पर बागी उम्मीदवार जीते हैं। हालांकि कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल सकी और ईनेलो को सिर्फ एक सीट मिली। निगम चुनाव में रविवार को करीब 56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 8 फीसदी कम रहा। कुल 202 प्रत्याशी मैदान में थे।

हालाँकि हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा कि जीतने वाले कई निर्दलीय उम्मीदवार बीजेपी का समर्थन करेंगे l  प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अशोक तंवर ने दावा किया कि नतीजों से साफ होता है कि बीजेपी और इनेलो दोनों को खारिज कर दिया गया है l