ग्राम सभाओं को नगर पालिका में शामिल करने का विरोध

0
137

कान्तापाल / नैनीताल – नैनीताल में आज ग्राम सभाओं को नगर पालिका में शामिल करने के सरकार के फैसले का विरोध प्रदर्शन किया। भीमताल में सोन गांव, सांगुडी गांव , नौल  ,पांडे गांव ,जूनि स्टेट ,मेहरा गांव, पांडे  गांव ,सहित कई गांव के प्रधान व ग्रामीण जनता ने नगर पालिका के विरोध किया उन्होंने आरोप लगाया की सब जानते हैं नगरपालिका अपना काम सही से नही कर पा रही है कि फिर भी राज्य सरकार गांवो को नगर पालिका में मिलन के लिए आतुर है।करीब 420 लोगो ने नैनीताल में नगर पालिका के सीमा विस्तार के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज की है ग्राम प्रधानों ने कहा की वे गांव में ही रहना चाहते है । राधा कुल्य्याल, ग्राम प्रधान ने बताया कि सरकार अपने तुगलकी फरमान पर रोक लगाए अगर उनको नगर में सम्मिलित किया गया तो इसका वे पुरजोर विरोध करने के साथ ही एकजुट होकर न्यायालय की शरण लेंगे । साथ ही 2019 के चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाएंगे। हिमांशु पांडे ने कहा अगर सरकार अपने इस तुगलकी फरमान को वापस नही लेती है तो वे आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। आज जिलाधिकारी के माध्यम से ग्रामीणो ने आपत्ति प्रशासन को भेजी ।