चंडीगढ़ – आज चंडीगढ़ में सुखपाल खैरा (आप पार्टी के बागी नेता) की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि 2 अगस्त को जो फैसला लिया गया था कि 8 सदस्यीय ad hoc PAC कमेटी बनाई गई थी उसमें आज हमने कुछ और मेंबर्स बनाये हैं हमने आज पहली मीटिंग की है जिसमें कई फैसले लिए गए हैं हम आप को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं अब तक हमारी पार्टी में किसी ने 2017 विधानसभा चुनावों की हार का मंथन नही किया l खैरा ने कहा कि कंवर संधू को ad hoc PAC का चेयरमैन नियुक्त किया गया है l
विधायक नाजर सिंह और बठिंडा से आप की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले युवा नेता दीपक बांसल को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है ,ये कमेटी 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट तैयार करके देंगे l कल गढ़शंकर में वोलंटियर कन्वेंशन होने जा रही है 15 अगस्त को ईसरु, 22 अगस्त को फरीदकोट में ,कंवेंशन करेंगे 25 अगस्त को गुरदासपुर को कन्वेंशन होगी, 2 सिंतबर को मोगा में कन्वेंशन होगी, पानी के मुद्दे पर हम पंजाब विरोधी कोई भी फैसला स्वीकार नही करेंगे l कंवर संधू पार्टी को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है l 4 बजे राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर से मुलाकात करेंगे 12 अगस्त को होने जा रहे 20 20 रेफरेंडम को लेकर खैरा ने कहा कि हम उसका बिल्कुल भी समर्थन नही करते l
उन्होंने कहा कि उन्होंने आउट ऑफ टर्न जाकर अपनी मेम्बरशिप लेने की कोशिश में है अमृतसर के सांसद की और से गोल्फ क्लब को सांसद निधि फंड से गोल्फ कार्ट देने के मामले में खैरा ने फिर साधा निशाना कहा कि उन्होंने आउट ऑफ टर्न जाकर अपनी मेम्बरशिप लेने की कोशिश में है , सुखबीर सिंह बादल के खुद को मानव बम कहने के जवाब में कहा कि वो फ्यूज़ बम है l