जम्‍मू-कश्‍मीर – हाथ में एके-47 लिए बीजेपी नेता की तस्‍वीर वायरल

0
268

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के भाजपा उपाध्यक्ष आशीष सरीन ने AK-47 के साथ अपनी फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माफी मांगी है। भाजपा उपाध्यक्ष सरीन ने कहा कि उन्होंने फोटो शौक के लिए खिंचवाया था, मगर फेसबुक पर इसे शेयर करने के बाद ये वायरल हो गया और ये मुद्दा गरमा गया। इसके बाद ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। घटना से साफ पता चलता है कि किस तरह खुद नेता ही कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हैं। यह पहली बार नहीं कि किसी नेता ने इस तरह की तस्वीर तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की हो। इससे पहले साल 2014 में पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी के विधायक जावेद मीर की भी ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

सरीन के मुताबिक वो बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। दूसरी तरफ बीजेपी ने आशीष सरीन का पार्टी से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है। सरीन की AK-47 के साथ फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट होने के बाद ही इसका विरोध शुरू हो गया था। कई लोगों ने इसे लेकर ट्विटर पर भी भड़ास निकालनी शुरू कर दी।