किशोर सिंह / जयपुर – शनिवार रात को चौमूं इलाके में अज्ञात तीन बदमाशों ने बाइक सवार एक दंपती को लूट लिया और इसके बाद महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके पति को भी मारने की कोशिश की। बेहोश होने पर उसे मरा हुआ समझकर भाग निकले। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
एडिशनल डीसीपी रतन सिंह ने बताया कि हत्या की शिकार 40 वर्षीया उर्मिला देवी मूल रुप से टाडावास गांव की रहने वाली थी। वह पति राजाराम बागड़ा के साथ कालाडेरा ग्राम पंचायत के गांव रामगट्टा में रहती थी।
शनिवार रात को राजाराम अपनी पत्नी की दवाई लेने जयपुर आया था। रात करीब साढ़े 10 बजे वे दोनों गांव लौट रहे थे। तभी जयपुर सीकर हाईवे पर आनंदलोक सिटी के पास अज्ञात तीन युवकों ने ईशारा कर राजाराम शर्मा को रुकवाया। पता पूछने के बहाने बातचीत की और तीनों बदमाशों ने राजाराम और उनकी पत्नी उर्मिला के पास रखे करीब 25 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूट लिए।
इसके बाद बदमाशों ने उर्मिला देवी की उनकी साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर हत्या कर दी। राजाराम ने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसका गला भी साड़ी के पल्लू से घोंट दिया। इससे दम घुटने पर राजाराम बेहोश हो गया। तब बदमाशों ने उसे मरा हुआ समझकर भाग निकले।
कुछ देर बाद होश में आने पर राजाराम ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया l सूचना मिलने पर डीसीपी पश्चिम अशोक गुप्ता, एडिशनल डीसीपी रतन सिंह, एसीपी चौमूं राजवीर सिंह, थानाप्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी समेत दंपती के परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे।