जलोड़ी दर्रा बहाल,आनी वासियों ली राहत की सांस

0
170

कौशल/ कुल्लू –  दिसंबर माह की शुरुआत मे हुई भारी बर्फबारी से बंद हुआ जलोड़ी दर्रा 16 दिनों के बाद बड़े वाहनों के लिए खुल गया है। गत दिन को एचआरटीसी की कुल्लू.थनोग बस के साथ कुल्लू.बागीपुल के बीच चलने वाली निजी बस ने दर्रा को आर.पार किया है। वहींए दर्रा के बंद होने से खनाग में फंसी निगम की दो बसों को भी निकाला गया। जलोड़ी दर्रा पर बस सेवा शुरू होने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों की सवा एक लाख आबादी ने राहत की सांस ली है।  अब लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए मीलों पैदल नहीं चलना पड़ेगा। उधर घाटीवासी के लोगों ने भी एचआरटीसी प्रबंधन का आभार जताया है। बुधवार से जिला मुख्यालय कुल्लू से चलने वाली कुल्लू.बागीपुल, कुल्लू.रामपुर,कुल्लू-आनी बसों की भी आवाजाही शुरू होगी। एचआरटीसी कुल्लू क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि मंगलवार को जलोड़ी दर्रा होकर निगम की बस सेवा को शुरू कर दिया है।  घाटी के लाल सिंह ठाकुर, उमा ठाकुर, बीरबल, मंगत राम कारदार, चुनी लाल, पैने राम, हीरा लाल, पीएस कटोच तथा तेज राम के अनुसार बर्फबारी से बंद जलोड़ी दर्रा से बाह्य सराज के लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचना मुश्किल हो गया था। लोग जान जोखिम डालकर दर्रा को पैदल आरपार कर रहे थे। वहीं कई लोगों को वाया करसोग और शिमला होकर 100 किलोमीटर के बजाये 250 किलोमीटर का लंबा सफर करना पड़ रहा था। दर्रा के बहाल होने से अब घाटी के लोगों का जिला मुख्यालय कुल्लू के आवागमन आसान हो गया है।