कान्तापाल / नैनीताल – नैनीताल डी.एस.बी कालेज में चल रहे ग्रीष्मोत्सव के अवसर पर नैनीताल पहुचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा पहली बार प्रदेश में आनलाइन एडमिशन की व्यवस्था की गई जो सफल रही लेकिन पहाड़ो में दिक्कतो को देखते हुए आफ लाइन भी एडमिशन किए गए है आपको बता दे बीते दिनो कुलपति को छात्र नेताओं द्वारा आन लाइन से होने वाली दिक्कतो को लेकर एक ज्ञापन सौपा गया था वही वेटेज को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा पहाडो की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए 10 प्रतिशत वेटेज प्रदेश को मिलना चाहिए जिसके लिए उच्च न्यायालय ने संख्या मांगी थी लेकिन पिछली सरकार द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नही कि गई जिसके लिए अब उन्हे सुप्रीम कोर्ट जाना पड रहा है जल्द की वेटेज पर कोई अच्दा फैसला छात्र हित में आने की सम्भावना है वही सेमेस्टर सिस्टम उन्होने कहा पिछले 2 वर्षो से उत्तराखण्ड में भी इस नियम लागू किया गया है लेकिन सेमेस्ट सिस्टम के लिए कालेजो में प्राचार्य के साथ भवनो की पर्याप्त व्यवस्था नही हो जाती तब तक सेमेस्टर सिस्टम में दिक्कते आएगी इसके लिए लेक्चरो की कमी को दूर किया जाना है l
जिसके लिए लगभग 950 लेक्चरार की नियुक्ति की जानी है जिसके संबध मे लोक सेवा आयोग से बैठक की जा चुकी है जल्द ही लोक सेवा आयोग से विज्ञपति जारी कर लेक्चरार की नियुक्ति की जाएगी l