जाति के आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान

0
171

सुमित /पानीपत – देश आजाद होने के बाद हमारे सविंधान के माध्यम से  समाज को दिया गया एससी, एसटी ओबीसी आदि जातियों में बांटकर दिए गए  जातिगत आरक्षण के विरोध में राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसका मकसद लोग जाति के आधार पर दिए गए आरक्षण का विरोध करें और ज्यादा से ज्यादा इस मुद्दे पर अपने हस्ताक्षर कर विरोध प्रकट करें ताकि इस व्यवस्था को बदलने का प्रयत्न किया जा सके।

देश में चल रहे जातिगत आरक्षण के विरोध में राष्टीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी ने एक जन चेतना अभियान चलाया है। आयोजकों के अनुसार जातिगत आरक्षण जहरीले नाग की तरह समाज को डस रहा है इस व्यवस्था को बदलवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ताकि सरकार के सामने विरोध को सर्ज करवाया जा सके और आरक्षण में आमूलचूल परिवर्तन करवाया जा सके।  रविंद्र जेठडी, महासचिव राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण पार्टी ने बताया कि आरक्षण व्यवस्था को पूरी तरह ख़त्म कर केवल आरक्षण की सुविधा उसे ही मिले जो आर्थिक रूप से कमजोर हो। इसलिए हमारी पार्टी ने यह हस्ताक्षर अभियान चलाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ सके।