अंकित साह/हलद्वानी – जहाॅ देश भर मे जीएसटी के विरोध में भारत बंद है तो वही हलद्वानी मे भी जीएसटी के खिलाफ व्यापारियो का विरोध देखने को मिला आज हल्द्वानी में व्यापारियों ने अपनी दुकानों का बंद रखा जिस कारण बाजार की सडको पर संन्नाटा छाया रहा और बन्दी के दौरान व्यापारियो द्वारा केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेठली के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई वही व्यापारियो का कहना है की व्यापारियो ने हमेशा सरकार को सहयोग दिया लेकिन सरकार व्यापारियो के बारे में कुछ नहीं सोचती है क्योकि जिस प्रकार से जीएसटी मे जेल जाने का प्रविधान किया है इसलिए हम जीएसटी के विरोध में है जीएसटी एक काले कानून की तरह है जिसे व्यापरियो के ऊपर थोपा जा रहा है उनका कहना है जीएसटी से जुड विभाग चाहे वह सेल टैक्स और इनमक टैक्स इनके द्वरा जीएसटी को लेकर व्यापारियो को किसी भी तरह की कोई जानकारी नही दी जा रही है वही उनका कहना है की जीएसटी के नियमो का सरल बनाने की जरूरत है साथ ही साथ उनका कहना है की जीएसटी पर ऑनलाइन और मैनवाल दोनों प्रक्रिया हो उत्तराखण्ड राज्य को 10 लाख तक की छूट दी है उसको और राज्य के तरह दे साथ ही टैक्स को लेकर भी छूट देने की जरूरत होनी चाहिए ।