नई दिल्ली – ऑटोस्पेयर पार्ट्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी जय भारत मारुति (जेबीएम) ग्रुप के दिल्ली-एनसीआर स्थित 50 परिसरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। अभी तक आईटी को 8 करोड़ रुपए का कैश और लॉकर से 43 किलो सोना बरामद हुआ है। जेबीएम समूह के खिलाफ छापे की कार्रवाई आयकर अधिकारियों ने गुरुवार से शुरू की थी। आईटी ने जेएमबी ग्रुप के दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद स्थित विभिन्न ऑफिसों और संपत्तियों पर छापे मारे। आपको बता दें कि कल शौचालय से आईटी विभाग को बड़ी रकम मिली थी।
जय भारत मारुति का सालाना टर्नओवर 120 करोड़ डॉलर (7,860 करोड़ रुपए) का है. सुरेंद्र कुमार आर्य इस समूह के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) हैं. यह समूह मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, फिएट, फोर्ड, जनरल मोटर्स कॉर्पोरेशन, होंडा, हीरो, जेसीबी, महिंद्रा, रैनो, निसान, टाटा, टोयोटा, वोल्वो-आयशर, फॉक्सवैगन जैसी कंपनियों को गाड़ियों के लिए स्पेयर पार्ट्स सप्लाई करता है l