बहादुरगढ़ – मंगलवार सुबह नया गांव बाईपास पर सड़क हादसे में आईटीआई के तीन छात्रों की मौत हो गई और उनका चौथा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्राॅमा सेंट्रर में भर्ती करवाया गया है। घटना आज सुबह की है, जब ये चारों अपने गांव गुभाना से आईटीआई जा रहे थे। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे नंबर 9 को जाम कर दिया। वाहनों की हवा निकाल दी, जिसके चलते वाहनों की लाइन लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार दीपक पुत्र दिलबाग, साहिल पुत्र रामपाल, विशाल और एक इनका अन्य साथी चार आईटीआई के छात्र थे। बताया गया कि तेज रफ्तार डंपर रोड़ी उतारकर एकदम सड़क पर चढ़ा जिससे यह हादसा हुआ और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा घायल हो गया। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
लोगों ने बताया कि बहादुरगढ़ में रोड़ी डस्ट से भरे अवैध डंपर काफी मात्रा में चल रहे हैं। तेज रफ्तार डंपरों को रोकने के लिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। इसी वजह से आज का हादसा हुआ है।