करनाल – गुरूवार को नगर निगम के डिप्टी मेयर एंव इनेलो नेता मनोज वधवा के छोटे भाई भारत का शव आज पुलिस ने आवर्धन नहर से दो दिन बाद बरामद कर लिया लेकिन परिवार के लोग शव के पोस्टमार्टम के लिए मना कर रहे थे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे कि पुलिस के प्रताड़ित करने के कारण ही भारत ने ये कदम उठाया l पीडित परिवार ने करनाल पुलिस पर भारत व उसके परिवार को प्रताडित करने का संगीन आरोप लगा कर पुलिस के दो डीएसपी और कुछ मुलाजिमों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की और कहा कि वो तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे । इधर इस मामले को लेकर कल्पना चावला मेडिकल कालेज मे एसपी, डीसी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग चलती रही, लेकिन किसी फैसले पर न पहुंचने से नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की l डिप्टी मेयर ने आरोप लगाया कि मेरे पिता राधेशाम के खिलाफ तरावड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले को लेकर पुलिस उन्हें काफी समय से तंग कर रही है l प्रशासन के कमेटी गठित कर पुलिस अधिकारियों की जाँच करने की बात के बाद वधवा परिवार के लोग संस्कार के लिए राजी हुए l
मनोज वधवा ने इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने जिस समय नोट बंदी की थी, उसके कुछ दिनों बाद ही तरावड़ी पुलिस ने मनोज ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में साढे 16 लाख रुपए की राशि को 70 लाख रुपए में तबदील कर दिया था। उन्होंने बताया कि जब ये मामला उच्च न्यायालय में पहुंचा तो न्यायधीश ने पुलिस को फटकार भी लगाई और इसकी पूरी जांच करने के बारें में भी कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस के बाद पुलिस ने उनके परिवार को प्रताडित करना आरंभ कर दिया। वधवा ने बताया कि उन्होंने कुछ रोज पहले इस मामले की शिकायत सीएम हरियाणा से भी की थी और सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि पुलिस उनके परिवार के साथ नजायज नही करेगी, लेकिन इस के बावजूद भी पुलिस ने उनके परिवार को पड़ताडि़त किया। उन्होंने बताया कि वह इस मामले को लेकर पांच दिन के लिए चण्डीगढ़ गए हुए थे और पीछे से पुलिस ने उनके छोटे भाई भारत को तंग करना आरंभ कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने उनके पूरे परिवार को जेल में डालने की घमकी भी दी और उनके छोटे भाई को जमकर प्रताडित भी किया। जिस से तंग आकर उनके भाई ने दो दिन तीन दिन पहले मधुबन के समीप स्थित अवर्धन नहर में कुछ कर आत्महत्या कर ली। तब से लेकर भारत के शव की तलाश की जा रही थी और आज शव नहर से बरामद होने के बाद बवाल खड़ा हो गया। इधर पूरे मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस मनोज वधवा की शिकायत पर डीडीआर नोट करेगी और इसकी मामले की जांच पुलिस के उच्चाधिकारियों से कराई जाएगी। जिस के बाद वधवा परिवार ने शव को पोस्टमार्टम करने की सहमति प्रदान की और देर शाम को शव का अंन्तिम संस्कार किया। इस मौके पर शहर के गणमान्य लोगों सहित कई नेता भी उपस्थित थे।