डॉक्टरों की कमी पर दंगल

0
344

अंकित साह / हल्द्वानी – कुमाऊं के सबसे बड़े सोबन सिंह जीना बेस अस्प्ताल  में डॉक्टरों की  कमी के चलते जहा मरीजों की दिक्क़तें  हो रही है तो वही पक्ष और विपक्ष में दंगल शुरू हो गया है , आपको बता दे कि   हल्द्वानी के  सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल  में प्रदेश की बीजेपी सरकार के द्वारा 6  डॉक्टरों का स्थानांतरण का  मामला अब तूल  पकड़ता जा रहा अस्पताल में  डॉक्टरों  की भारी कमी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर प्रदेश की त्रिवेन्दर सिंह रावत की सरकार के खिलाफ आन्दोलन शुरू कर दिया है।  हल्द्वानी मे महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। वही इस दौरान कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने बताया की हल्द्वानी का बेस अस्पताल कुमाऊँ का सबसे बडा अस्पताल है जहाॅ सैकडो की संख्या मे मरीज हल्द्वानी के बाहर से भी आकर अपना ईलाज करवाते है, लेकिन हाल ही मे बेस अस्पताल से 6 डाक्टरो के हुए तबादले से अस्पताल की स्वास्थ व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और इस  गम्भीर मामले मे सरकार का कोई धयान नहीं है  जिस की वजह से  अस्पताल  मे  डॉक्टरों की नियुक्ति अभी तक  नही हो पायी है, जिससे मरीजो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है वही कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश का यह भी कहना है की जल्द बेस अस्पताल मे डाक्टरो की नियुक्ति नही की गई तो कांग्रेस पार्टी आगे और उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगी।  वही विपक्ष के द्वारा   राज्य  सरकार  के खिलाफ  हो रहे इस प्रदर्शन को लेकर  भाजपा कांग्रेस पर पलटवार किया है  पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा  की पिछली सरकार की कमी के चलते आज खुद कांग्रेस अपने ही खिलाफ आंदोलन कर रही है , सुरेश जोशी ने माना की डॉक्टरों की कमी प्रदेश में है लेकिन कांग्रेस पार्टी जिस तरह से आंदोलन कर रही है वो अपने आपके लिए कर रही है और अभी तो सरकार पिछली सरकार की नाकामी को लेकर प्रयाश कर रही है और स्वास्थ  सेवा जो ख़राब हुई है उसकी देन  ही कांग्रेस पार्टी है और बीजेपी सरकार  स्वास्थ  को लेकर गंभीर है और मुख्यमंत्री त्रिवेन्दर सिंह रावत लगातार कार्य  कर रही है और प्रदेश सरकार स्वास्थ  को लेकर अलग राज्य से भी स्पेशिलिस्ट  डॉक्टरों को लेकर विचार कर रही है और अभी सरकार को बने हुए अभी 100  दिन ही हुए है  कांग्रेस अभी से ही प्रदर्शन करने लग गई है I