कान्तापाल/ नैनीताल – आज नैनीताल बचाओ संघर्ष समिति, व्यापार मंडल, टैक्सी एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कोर्ट कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। आपको बता दे कि नैनीताल में पर्यटकों बसों व नई टैक्सियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, साथ ही कोर्ट द्वारा ये भी आदेश दिए गए है कि नैनीताल में दिन के समय किसी भी प्रकार का सामान सडक के किनारे नही उतारा जाएगा, नैनीताल की माल रोड को गाडियों के लिए बंद करने के विरोध में आज नैनीताल के तमाम संगठनो ने एकत्र होकर कोर्ट के इस आदेश का जम कर विरोध प्रर्दशन करते हुए, नैनीताल बचाओ के नारे लगाए,
साथ ही आन्दोलनकारियों ने कोर्ट कमिश्नर के खिलाफ़ नारे लगाते हुए उन पर आरोप लगाया कि कोर्ट कमिश्नर कोर्ट को गलत जानकारी दे रहे है जिसकी वजह से आम जनता पर तुगलकी फरमान लगाए जा रहे है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा, जरूरत पडी तो अनिश्चित कालीन बाज़ार बंद करने के साथ ही जान तक की बाजी लगाने को तैयार है।