पानीपत – शहर के बाहर थर्मल के पास गांव अदियाना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की माैत हो गई। युवक एक स्विफ्ट कार से ट्यूशन पढ़कर जा रहे थे और तेज गति के कारण कार पेड़ से जा टकराई और पलट गई । इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन घायल हैं जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है l
आज शाम आदियाना गांव के रहने वाले तीन युवक स्विफ्ट कार से मतलौडा की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति बहुत तेज थी। कार अचानक असंतुलित होकर सड़क के नीचे उतर गई और पेड़ से टकराते हुए पलट गई। हादसे के बाद लाेग एकदम कार की ओर भागे लेकिन लोगो ने कार में फंसे तीनों युवकों को कार से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मारे गए युवकों की पहचान मोहित, सागर और अमरजीत के रूप में हुई है। हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया।