दिल्ली विधानसभा में बंदरों का उत्‍पात, नगर निगम से मांगी मदद

0
145

नई दिल्ली – दिल्ली विधानसभा ने बंदरों से परेशान होकर नगर निगम से मदद मांगी है। ताकि बंदरों को दूर रखा जा सके और परिसर में विधायक बंदरों के डर के बिना काम कर सके। करीब दस दिन पहले ही एक बंद विधानसभा में घुस आया था। जिसकी वजह से काफी उत्पाद मचा था। उस वक्त विधायक अतिथि शिक्षक के मुद्दे पर बात कर रहे थे। इसी दौरान अपने बीच बंदर को देख कर विधायक हैरान रह गए।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा में 17 जुलाई को भी बंदरों ने राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के दौरान पत्रकारों और सुरक्षIबलों के तंबू को फाड़ दिया था। 70 सदस्यीय सदन के अंदर न सिर्फ बंदरों को बल्कि सांपों को भी कई बार रेंगते हुए देखा गया है। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल का कहना है कि अक्सर विधायकों और विधानसभा के कर्मचारियों को बंदरों द्वारा काटे जाने का डर लगा रहता है, मैं उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) को पत्र लिखूंगा कि वे विधानसभा में अपने दलों को भेजें और बंदरों को पकड़े.” उन्होंने कहा कि एनडीएमसी बंदरों को अन्य स्थानों पर ले जा सकती है ताकि विधायक और कर्मचारी बिना डर के काम कर सकें I