नई दिल्ली – दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के पटाखों की बिक्री पर रोक के फैसले को लेकर दिल्ली की सड़कों पर सोमवार सुबह कुछ पोस्टर देखने को मिले। पोस्टरों में पटाखा बैन के फैसले पर सवाल उठाए गए हैं। ये पोस्टर किसने चिपकाए, यह पता नहीं चल पाया है। पोस्टरों में विरोध करने वाले के नाम की जगह ‘दिल्ली की जनता’ लिखा हुआ है।
यहाँ सुबह पटेल चौक, मेट्रो स्टेशन, आईटीओ और अशोक रोड पर पटाखा बैन के विरोध में अलग अलग तरह के पोस्टर लगाए गए थे। इनमें से एक पर लिखा गया है, ‘IIT कानपुर की रिपोर्ट कहती है कि पटाखों से कहीं अधिक प्रदूषण अन्य स्रोतों से होता है। आप केवल पटाखे ही देख पाए।’ पोस्टर के अंत में लिखने वाले का नाम ‘दिल्ली की जनता’ दिया गया है।