दीपावली पर इन तरीकों से बनाएं अपनी मनपसंद खूबसूरत रंगोली

0
1131

दिल्ली – हमारे देश में घर के मुख्य द्वार के पास शुभ अवसरों पर रंगोली बनाने की परंपरा है,  ऐसे ही दीपावली के शुभ अवसर पर भी रंगोली बनाई जाती है l  रंगोली बनाने की परंपरा काफी पुरानी है l  कहा जाता है कि किसी भी शुभ काम को करने से पहले रंगोली बनाना काफी शुभ होता है l  रंगोली बनाने के कई अलग अलग तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने घर को सजा सकते हैं l अब बदलते वक्त के साथ रंगोली बनाने के तरीके भी बदल चुके हैं l चाहे बाजार में कितनी ही तरह के डिजाइन या रेडीमेड रंगोली उपलब्ध होती है लेकिन रंगोली बनाने का जो मज़ा अपने पुराने तरीके से आता है वो किसी भी और तरह नहीं l

कई लोग नेचुरल यानि पारम्परिक रंगोली बनाते है जिन्हे पुरानी परंपराओं को ध्यान में रखकर बनाया जाता है l पहले प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करके महिलाएं अपने आंगन में रंगोली जैसी ही खूबसूरत कलाकृतियां बनाती थीं l  आज भी कई लोग ऐसा करते हैं, इसके लिए चावल को पीसकर या फिर आटे में हल्दी और दालों आदि से रंग तैयार कर पाउडर तैयार किया जाता है l  जिसके बाद इससे खूबसूरत रंगोली तैयार हो जाती है l

रंगोली बनाने के लिए बाजार में कई तरह के खूबसूरत रंग मिलते हैं l  आप यहां से अपने मनपसंद रंग खरीदकर घर ला सकते हैं और आसानी से घर पर रंगोली तैयार कर सकते हैं l बच्चे इन्हे खुश होकर बनाते हैं l  इन रंगों के साथ बाजार में रंगोली बनाने का तरीका और अलग-अलग डिजाइन की किताबें भी मिलती हैं l

रंगोली बनाने के लिए कई लोग फूलों का इस्तेमाल भी करते हैं l खास बात यह है कि फूलों से बनी हुई रंगोली काफी ज्यादा आकर्षक और खूबसूरती से भरी होती है l  इसमें कई तरह के रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल किया जाता है l यदि  रंगोली के ऊपर रात को दीपक जलाकर रखे जाते हैं तो रंगोली की सुंदरता को चार चाँद लग जाते हैं l