चंडीगढ़ – नाम बदल जाने के बाद भी संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावत की मुश्किल खत्म नहीं हो रही है। पद्मावती से पद्मावत समेत 5 संशोधन के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिली थी l लेकिन राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में फिल्म पर बैन लगा दिया था और अब हरियाणा की भाजपा सरकार ने भी राज्य में फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज पर रोक लगा दी है l
यहां कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में निर्णय किया गया कि राज्य में कानून-व्यवस्था के लिए मद्देनजर पद्मावत फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। बता दें कि राज्य में फिल्म पद्मावती आैर इसका नाम बदल कर पद्मावत करने के बाद भी हरियाणा में इसका विराेध किया जा रहा है। करणी सेना सहित कई संगठनाें ने इस फिल्म काे हरियाणा में दिखाए जाने पर हंगामा करने और इसे सिनेमा हालों में नहीं दिखाने देने की धमकी दी है। इसे बाद हरियाणा सरकार ने आज राज्य में फिल्म के रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का एेलान किया। बता दें कि फिल्म पद्मावती पर विवाद होने के बाद संजय लीला भंसाली ने इसका नाम बदलकर पद्मावत कर दिया अौर इसे 25 जनवरी को रिलीज करने की घोषणा की है। इसके बाद भी राजस्थान अौर अन्य राज्याें के साथ हरियाणा में भी इसका विराेध हुआ और विभिन्न संगठनों ने इसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं करने देने की चेतावनी है।