देशवासी करें चीन के सभी उत्पादों का बायकॉट – बाबा रामदेव

0
160

नई दिल्ली – डोकलाम विवाद को लेकर चीन और भारत के खराब होते रिश्तों को बीच एक बार फिर से चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर आवाज फिर से मुखर हो गई है। स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने वाले योगगुरु बाबा रामदेव ने अब लोगों से चीनी प्रोडेक्ट्स को नकारने की अपील की है। उन्होंने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय हो। बाबा रामदेव ने न्यू‍ज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में यह बात कही। उन्होंने सिर्फ चीन को पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों का समर्थक बताया बल्कि केंद्र सरकार से भी मांग की कि चीनी उत्पादों को पूरी तरह से बैन कर दिया जाए।

बाबा रामदेव एक कार्यक्रम में थे जहां पर उनसे भारत और चीन के बीच जारी तनाव पर एक सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब बाबा ने कहा कि अब समय आ गया है जब पीओके को भारत में मिलाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने देश की जनता से अपील की कि सभी देशवासी एक साथ चीन के सामानों का बहिष्कार करें। बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि चीन अब सीधे तौर पर पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों का समर्थन कर रहा है।