देश वासियों को सुरक्षा, सुविधा समय से देना सुशासन का मुख्य उद्देश्य – सी0 विश्वनाथ

0
148

कान्तापाल / नैनीताल – उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल में केन्द्र सरकार के गुड गर्वनेंस एण्ड रिफलेक्शन व बैस्ट प्रक्टिस संबंधी 26वीं क्षेत्रीय सेमिनार का शुभारम्भ सचिव प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत भारत सरकार सी0 विश्वनाथ, निदेशक एटीआई जिलाधिकारी  संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

दो दिवसीय सेमिनार केा सम्बोधित करते हुये सचिव सी0 विश्वनाथ ने कहा कि देश वासियों को सुरक्षा, सुविधा समय से देना सुशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में भारत डिजिटल दौर में तेजी से प्रवेश कर चुका है जन उपयोगी सभी सेवायें डिजिटल होती जा रही हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली रेलवे, परिवहन, एयरवेज तथा बैकिंग, पेंशन सेवायें तथा अनुदान से संबंधित सभी योजनायें तेजी से डिजिटाईजेशन हुयी हैं जिससे लोगों के समय की बचत हुयी है वहीं जन सेवाओं में पारदर्शिता बड़ी है व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। बिचैलिया सिस्टम अस्तित्व लगभग समाप्ति की ओर है। केश लैश लेनदेन को लोगों ने सराहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार में उनका मंत्रालय पूर्णतः पेपरलैस कार्य पद्धति पर कार्य कर रहा है। सरकार आने वाले समय मंे बैंक, रेलवे, परिवहन व अन्य सेवाओं को भी पेपरलैस बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्यों को भी डिटिलाइजेशन की दशा में कदम उठाने होंगे ताकि राज्यों से भी सुशासन का संदेश जा सकें। उन्होंने बताया कि 21 प्रदेशों में सूचना का अधिकार सेवा लागू है। साथ ही भारत सरकार के 20 मंत्रालय पूर्णतः ई आॅफिस पद्धति पर कार्य कर रहे हैं इन आॅफिसों में किसी भी प्रकार सेे पेपर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है।अकादमी के निदेशक अवनेन्द्र सिंह नयाल ने सभी प्रतिभागियों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुये उत्तराखण्ड में ई गर्वनेंस के साथ ही उत्तराखण्ड में महिला सशक्तिकरण के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।