New Delhi -(News Agency) PoK में भारतीय वायुसेना ने घर में घुसकर दिया करारा जवाब ,जैश के आतंकी ठिकाने तबाह

0
270

नई दिल्ली – पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छुपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है l मीडिया में आई खबरों के मुताबिक भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने मंगलवार की अलसुबह 3.30 बजे करीब 21 मिनट तक पीओके में एलओसी से करीब 50 किलोमीटर अंदर घुसकर 1000 किलो बम बरसाए। भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में आतंकी ठिकाने तबाह हो गए हैं। इस एयर स्ट्राइक में 200 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की ख़बर है। बताया जा रहा है कि बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में जैश के ठिकाने तबाह कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि हमले में जैश के सरगना मसूद अज़हर का साला मौलाना युसूफ अज़हर और कई आतंकी ट्रेनर मारे गए l

बताया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई है l मीडिया को मिले सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने की आशंका है, जिसे देखते हुए सीमा पर तैनात सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट कर रखा गया है l सूत्रों ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से पर हवाई हमले का आदेश दिया था l बताया जा रहा है कि 1971 भारत-पाक युद्ध के बाद पहली बार भारतीय वायुसेना ने सीमा पार जाकर हमला किया है।