करनाल – ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार विकास के लिए संवेदनशील है। विकास के मामलें में चार साल पहले के करनाल का स्वरूप बदला है, लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार उनके द्वारा जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल में नया बस अड्डे का लोकार्पण करके लोगों की वर्षांे पुरानी मांग को पूरा करेगें।
ओएसडी ने शुक्रवार को जनता दरबार के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि करनाल सहित हरियाणा के हर क्षेत्र में विकास करवाया जा रहा है। लोग सरकार के कार्य से संतुष्ठ है। उन्होंने कहा कि जो लोग जनता दरबार में अपनी समस्याए लेकर आते है उनकों गंभीरता से सुनकर अधिकारियों के सहयोग से उनका निराकरण किया जा रहा है। जनता दरबार में बिजली, पानी, गली बनवाना, पेंशन, पानी की निकासी, राशन कार्ड, सिवरेज आदि की समस्याए रखी गई, जिनमें से अधिकतर का ओएसडी ने अधिकारियों के सहयोग से निराकरण किया।
जनता दरबार में कम्पयूटर टीचर वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ओएसडी से मिलकर अपने बढे हुए वेतन की सरकारी स्वीकृति दिलवाने की मांग रखी। ओएसडी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आश्वासन दिलाया कि वह सोमवार को सम्बन्धित अधिकारी से मिलकर आपकी इस समस्या का निराकरण करेगें और उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से भी फोन के माध्यम से बातचीत की। जनता दरबार में गोपी वाली गामडी के वासियों ने ओएसडी अमरेन्द्र सिंह के सामने समस्या रखी की , उनकी गामडी पिछले 50 साल से आबाद है। इस क्षेत्र में अंसल ने अपनी कॉलोनी काटी है वह गोपी वाली गामडी के मकानों को भी गिराना चाहते है जबकि जमीन खरीदने के समय अंसल ने ऐसा कोई एग्रीमेंट नही किया था। ओएसडी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपकों कोई दिक्कत नही होगी, इस बारे में अंसल के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।
जनता दरबार में ओएसडी से मीडिया कर्मी ने इनैलो और बसपा के गठबंधन के बारे में पूछा तो ओएसडी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गठबंधन प्रदेश की अढ़ाई करोड जनता के साथ है, उनका माना है कि प्रदेश की जनता की सेवा करके प्रदेश को आगे बढ़ाया जाए ताकि प्रदेश खुशहाल हो। भाजपा का गठबंधन विकास के साथ है।