किशोर अजमेर – भरतपुर में वैवाहिक समोराह स्थल का मामला होने के बाद जागा अजमेर का नगर निगम और लगता है काफी जोश में आ चुका है आज सुबह निगम ने गुलाबबाड़ी ,धोलाभाटा , व भजनगंज में बने समोराह स्थलों पर गाज गिरी है सभी समोराह स्थल को सीज कर दिया गया है निगम अधिकारी के अनुसार 8 बिन्दुओ को ध्यान में रखकर कार्यवही हो रही है जो समोराह स्थल नियमो को पूरा कर लेंगे तो उनको लाइंसेंस दे दिया जाएगा और जो समोराह स्थल नियमो को किसी भी हालत में पूरा नही कर सकते उन पर कार्यवाही की जा रही है इसके साथ- साथ रोड कम से कम 60 फ़ीट चौड़ा होना है अगर नियम के विपरीत है उन पर कार्यवाही की जा रही है निगम की आज दिन भर चली कार्यवाही में करीब 12 समोराह स्थल को सीज कर दिया है गार्डन के कमरो पर चिपिया चिपकाई गयी है इन सभी को नोटिस दिया जा चुका था ! गुलाबबाड़ी स्तिथ उत्सव पैलेस , राधा रानी गार्डन राज श्री गार्डेन इनको भी सीज किया गया ! राधा रानी गार्डन पर कार्यवाई करते हुए वहां के क्षेत्रवासी व मालिक अधिकारियों से उलझ गए काफी देर ड्रामा चला लेकिन पुलिस ने उनको हटाते हुए वहां भी सीज की कार्यवाई को अंजाम दिया !