नेकी की दीवार नाम से अनूठी पहल

0
143

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल में लगातार बढ रही ठंड को देख कर, गरीब बेसहाय लोगो को ठंड से बचाने के लिए नैनीताल की टैक्सी यूनियन ने नेकी की दीवार नाम से एक अनूठी पहल शुरू की है, इस नेकी की दीवार में आकर लोग अपने नए और पुराने कपडे गरीब लोगो को दान में दे रहे हैं  ताकि इस कपकपाती ठंड में लोगो को कोई दिक्कत ना हो और न ही किसी की ठंड से मौत ना हो, इसलिए ये नेकी की दीवार नैनीताल के टैक्सी यूनियन की तरफ नैनीताल की माल रोड में बनाई गई है, यहां पर ऊनी कपड़े जरूरत मंद लोगो के लिए टांगे गए है । जिसका मकसद गरीब तबके के लोगो को कपकंपाती ठंड से बचाने के लिए गर्म कपडे मुहैया करवाना है, इस नेकी की दीवार का आज नैनीताल के एसडीएम अभीषेक रूहेला से शुभारम्भ किया।