नैनीताल – आयुक्त ने ओवर लोडिग वाहनों पर शिकंजा कसने के दिए निर्देश

0
120

कान्तापाल /नैनीताल –  नैनीताल के एल.डी.ए. सभागार में आज कुमाऊं आयुक्त चंद्र शेखर भट्ट ने परिवहन विभाग के अधिकारियों की अहम् बैठक ली, इस बैठक में कुमाऊं क्षेत्र में अक्सर वाहनों में हो रही ओवर लोडिंग वाहनों द्वारा बढ़ रही दुर्घनाओं पर लगाम लगाने के लिए परिवहन अधिकारियों और पुलिस को निर्देशित किया है। आयुक्त ने कहा कि इन पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन,पुलिस और परिवहन विभाग को एक अभियान चलाना चाहिए ताकि ओवर लोडिग वाहनों पर शिकंजा कसा जा सके। इसके अलावा बिना परमिट गाड़ियों पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग को सख्त निर्देशित किया है, साथ ही मंडल भर में चल रहे पुराने वाहनों का फिटनेस टेस्ट कराने को भी कुमाऊं आयुक्त ने इस बैठक में कहा है।