नैनीताल – उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना दिवस की 18वीं वर्षगांठ पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनायी गई

0
141

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 18वीं वर्षगांठ जिले भर में पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनायी गई। नैनीताल डीएसए मैदान में आयोजित विकास मेले एवं प्रर्दशनी का शुभारम्भ फीता काट कर आयुक्त राजीव रौतेला ने उद्घाटन किया। आयुक्त राजीव रौतेला ने राज्य स्थापना के 18 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा बार-बार प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद सभी उत्तराखण्ड वासियों की दृढ़ संकल्प शक्ति से राज्य ने अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है उन्होंने कहा कि हम राजकीय सेवा के किसी भी पद पर आसीन हों, हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाए दूर-दराज ईलाको में बैठे हुए गरीबों की कुटिया तक पहुॅच सके। स्थापना दिवस पर कलाकारों के द्वारा कुमाऊँ एवं गढ़वाली  लोक गीत व लोग नृत्य  भी प्रस्तुत किये गए अपर जिलाधिकारी हरवीर सिंह ने ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें। गीत प्रस्तुत कर लोगों की वाह वाही लूटी।

वही राज्य आंदोलनकारियों का कहना है राज्य की जिन मूलभूत जरूरतों के लिए पृथक राज्य की लड़ाई लड़ी गई वो अभी तक सार्थक नही हो पाई है। पहाड़ो में आज भी पलायन बदस्तूर जारी है। आंदोलन कारी विजय सिंह ने कहा जनप्रतिनिधि भी पहाड़ो में नही रहना चाहते तो विकास कैसे होगा। मोहनी बंगारी ने कहा उनके सपने राज्य बनने के बाद भी पूरे नही हुए है। मोहनी कहना है गैरसेंण राजधानी के लिए अगर उन्हें बलिदान देना पड़ेगा तो वो पीछे नही हटेगी। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा दोनो ही सरकार गैरसेंण में राजधानी नही बनाना चाहती।