रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल की शान कही जाने वाली मॉल रोड को आज लगभग एक महीने के बाद रिक्शा, मोटरसाइकिल और हल्के वाहनों के लिए दोबारा खोल दिया गया है। जिला प्रशासन ने दिन रात एक करके माहभर बाद मॉल रोड को चलने योग्य बना दिया है। नैनीताल की सुन्दर मॉल रोड का एक हिस्सा बीती 18 अगस्त को 25 मीटर रोड का हिस्सा टूटकर नैनीझील में समां गया था। इसके बाद से ही जिलाधिकारी और दूसरे जिम्मेदार अधिकारियों ने क्षेत्र के कई दौरे किये । मामले की गंभीरता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँच गए और निर्णय लिया गया की पहले नैनीझील में घुसकर जिओ बैग डाले
जाएं जिससे की पानी सड़क का आगे का हिस्सा ना काट सके । इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए नैपाली और पहाड़ी श्रमिकों को रस्सी से बांधकर झील में उतारा गया। बाद में यहाँ जिओ बागों को तार से बांधकर झील में डालकर रोड को बनाया। आज इसके ऊपर मिट्टी डालकर इसे हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया।