कान्तापाल/ नैनीताल – बैंको के ए.टी.एम.मशीन के कैश लैस होने के बाद जहां देशभर में लोग लाइनों पर लगने को मजबूर हैं वहीं ए.टी.एम.के भरोसे नैनीताल व दूसरे पर्यटन स्थल पहुंचे पर्यटक भी ए.टी.एम.से रुपये नहीं निकलने के बाद बेहद परेशान हैं । यहां रुपयों के अभाव में पर्यटकों का पूरा ट्रिप खराब होने के कगार पर है । ऐसे में कैश लैस पर्यटक स्थल ना केवल पर्यटकों का बल्कि यहां के स्थानीय लोग भी परेशान हो रहे है।
यहां ए.टी.एम.मशीनों पर भीड़ तो नहीं देखी गई है लेकिन मशीनों पर बड़े शब्दों में लिखा है ‘नो कैश’ । बता दें कि मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के बाद पर्यटक हिल स्टेशनों के रुख करते हैं, लेकिन इनदिनों यहां भी
ए.टी.एम.मशीन कैश लैस होने के कारण यहां घूमने आए पर्यटको को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं ।