नैनीताल – कमिश्नर ने भीमताल में पहुंचकर शासकीय कार्यालयों में की छापेमारी

0
141

रिपोर्ट- कान्ता पाल/नैनीताल – नैनीताल के भीमताल में कमिश्नर राजीव रौतेला द्वारा पहुंचकर शासकीय कार्यालयों, नगर पालिका में आकस्मिक छापेमारी कर सरकारी  व्यवस्था एवं कार्य प्रणाली का मौका मुआयना किया। बिना किसी पूर्व सूचना के भीमताल जा पहुंचे उन्होेने वहां पहुचकर भीमताल झील, एक्वेरियम, उपनिदेशक मत्स्य तथा नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उनके द्वारा भीमताल मे पहुंचे पर्यटको से संवाद करते हुये प्रशासन द्वारा पर्यटन सीजन के लिए की गई तैयारियां एवं सुविधाओ की जानकारी हासिल की। कमिश्नर द्वारा नगर पालिका कार्यालय में व्याप्त गन्दगी, अस्त, व्यस्त अभिलेखों कार्यालय मे लगे जालों के अलावा परिसर मे कूडे के ढेरों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा व्यवस्थाएं तुरंत ठीक की जाएं ।