नैनीताल – कांकड़ (Barking deer) स्कूल में घुसा

0
145

कान्तापाल/ नैनीताल – उत्तराखण्ड के नैनीताल में तेंदुए और भालू के रिहायसी क्षेत्र में घुसने के बाद आज एक कांकड़(Barking deer)स्कूल के कार्यालय में घुस गया । वन विभाग ने उसे सकुशल रैस्क्यू कर उसके प्राकर्तिक वास यानि जंगल में छोड़ दिया। सवेरे स्कूल शुरू होने के बाद राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल के बच्चे कक्षा में क्लास पढ़ ही रहे थे कि कुछ खूंखार कुत्तों से जान बचते हुए एक कांकड़ स्कूल के कार्यालय में घुस गया । कांकड़ के घुसते ही कार्यालय में अफरा तफरी मच गई और स्टाफ बाहर निकल आया जिसके बाद किसी ने दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा दी । आनन फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई । क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे वन दरोगा और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई । उन्होंने कांकड़ को कब्जे में लेकर बताया कि ये लगभग छह वर्षीय नर कांकड़ है । ये जंगल से लगे हुए रिहायशी क्षेत्र में घुस आया जिसके बाद कुत्तों द्वारा पीछा किये जाने के कारण ये रास्ता भटक कर स्कूल के गेट और फिर कार्यालय में घुस गया होगा। अब इसे सुरक्षित कब्जे में लेकर इसके प्राकर्तिक वास में छोड़ दिया जाएगा। बच्चे भी अपने स्कूल में इस वन्यजीव को देखकर काफी उत्साहित हुए और उन्होंने इस सुन्दर जीव की स्कूल पहुँचने की कहानी सुनाई। बताया गया की लगभग सवेरे 10:45 पर एक काकड़ स्कूल कार्यालय घुस आया जिसे वन विभाग और स्कूली छात्रों की मदद से पकड़कर सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया है । वन दरोगा हीरा सिंह शाही के साथ वन रक्षक ललित मोहन पाण्डेऔर विमला राठौर भी मौके पर पहुंची । इसके अलावा स्कूल के छात्रों शिव शंकर, विशाल टम्टा, तोपराज नृपने, अर्जुन बिष्ट और मो.अनस ने भी इस मासूम जीव को वापस अपने वास में जाने में मदद की ।