नैनीताल – कालाढुंगी के पास खाई से बोरे में अज्ञात शव मिला

0
134
रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल मार्ग पर मंगोली में मिले बोरे में बंद लाश की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी हैं। अलबत्ता पुलिस ने शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लाश 200 मीटर खाई में मिली है। शव के हाथ पैर बंधे हुए थे और उसे एक बोरे में बंद करके यहां फेंका गया लग रहा है। मंगोली के ग्रामीण दीवान सिंह ने पुलिस को खाई में लाश मिलने की जानकारी दी। मौके पर एस पी सिटी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पहुंच गए हैं। यह क्षेत्र मल्लीताल थाने के अंतरगत आता है। ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग से एसपी सिटी, सीओ व कोतवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे। नैनीताल एसपी सिटी हरीश चंद्र सती ने बताया कि बताया कि शुक्रवार के सायं मल्लीताल कोतवाली अन्तर्गत मंगोली पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर कालाढुंगी की ओर के मुख्य मोटर मार्ग से 200 मीटर खाई में एक युवक का अज्ञात शव मिला है।