नैनीताल – कुमाऊं कमिश्नर ने पर्यटक स्थल का निरीक्षण किया

0
147
कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल में आने वाले पर्यटन सीजन में सरोवर नगरी को बेहतर और सुंदर बनाने के लिए कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने पर्यटक स्थल का निरीक्षण किया जिसमें जिला प्रशासन नगर पालिका प्रशासन जिला विकास  प्राधिकरण समेत समस्त विभागों के अधिकारी शामिल रहे। नैनीताल की शान कही जाने वाली माल रोड में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए कर्मचारी बढ़ाए गए हैं।साथी माल रोड में रेलिंग और बेच की व्यवस्था को सुदृण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। केपिटल सिनेमा के सामने स्थित चिल्ड्रन पार्क जिसका सौंदर्य करण का कार्य चल रहा है जिसके चलते जगह जगह निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है पर्यटकों को सैर सपाटा करने में खासा दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य पर सीजन खत्म होने तक रोक लगा दी है साथ ही इधर उधर बिखरी पड़ी निर्माण सामग्री को हटाने के निर्देश दिया गए है। ताकि आने वाले पर्यटकों को परेशानी ना हो। इस बार पर्यटक सीजन के दौरान झील के किनारे लाइट की व्यवस्था कराई जाएगी।