नैनीताल – कुमाऊं विश्वविद्यालय में द्वितीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ

0
154

कान्तापाल/ नैनीताल – कुमाऊं विश्व विद्यालय का तीन दिवसीय द्वितीय अन्तर्राष्टीय फ़िल्म फेस्टिवल का शुभारभं हो गया है, नैनीताल कुमाउ विश्वविधालय मे दुसरी बार आयोजित हो रहे इस फिल्म फेस्टिवल में यूके, यूएसए, मलेशिया जैसे 12 देशो समेंत भारत के करीब 14 फिल्म सस्थान प्रतिभाग कर रहे है जो इसमे विश्व विद्यालय के विधार्थियों की ओर से बनाई गई लगभग 50 शाट फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। वही फिल्म फेस्टिवल में नैनीताल पहुंचे बोलीवुड फिल्म निर्देशक शैलेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन और फिल्मे अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए उपयुक्त माध्यम है l