नैनीताल के ज़ू में नए जानवर लाये जाएंगे – वन मंत्री

0
228

कान्तापाल/ नैनीताल – एशिया में सबसे ऊंचाई में बने नैनीताल जू में जल्द नए मेहमान आने वाले है जिसकी तैयारियां  जू प्रशासन द्वारा पूरी की जा रही हैं। नए मेहमान वन्यजीव प्राणियों  में हिम् तेन्दुए के साथ कस्तूरी मृग व् अन्य कई जानवरों  को लाने की तैयारियां  की जा रही हैं । नैनीताल के उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान की विलुप्त प्रजाति के जानवर को लाना पहली प्राथमिकता है। वैसे तो नैनीताल के ऊँचाई वाले चिड़ियाघर में कई तरह के दुर्लभ वन्यजीव प्राणियों  का जामवडा है जिन्हें देखने के लिए हजारो की संख्या में पर्यटक यहाँ आते हैं। लेकिन अब चिड़ियाघर में पक्षियों का कुनबा बढ़ने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि  पर्यटकों समेत चिड़ियाघर की सैर करने वाले नन्हे बच्चे भी वन्यजीवों का आनंद उठा सकेंगे।   आपको बता दे नैनीताल ज़ू में बीते वर्षो में यहाँ रेड पांडा, साइबेरियन टाइगर, मोनाल व् अन्य वन्यजीवों को लाया गया था इसके साथ ही नैनीताल प्राणी उद्यान में साइबेरियन टाइगर कुणाल एवम हिम तेंदुए की मौत के बाद इनकी टैक्सी डर्मि ज़ू में रखी गयी हैं तभी से इन जानवरों की चहल कदमी के बने खाली बाड़ो में एक बार फिर से इन जीवों के आने से पर्यटकों को इन दुर्लभ प्राणीयो के दीदार हों सकेगे। वहीँ वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि  नैनीताल ज़ू पर्यटकों के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है और जल्द ही इस ज़ू में हिम् तेंदुआ और कस्तूरी मृग को लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। और इन जानवरो के आने से नैनीताल ज़ू की रौनक भी बढ़ेगी। वन मंत्री ने कहा की हल्द्वानी में बनने वाले ज़ू का कार्य तजि से चल रहा है और हल्द्वानी ज़ू को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा।