कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल में कोर्ट के आदेश के बाद बक प्रिपेटरी स्कूल पर आज स्कूल के असल मालिक को कब्जा मिल गया है। नैनीताल जिला प्रशासन ने पुलिस बल के साथ जाकर बीना स्टीफन को स्कूल में लगा ताला तोड़कर भवन स्वामी को कब्जा दे दिया है। दरअसल बीना स्टीफन ने साल 2000 में नैनीताल के तारा प्रकाश शाह ने खरीदी थी मगर इस स्कूल की भूमि पर सहनवाज कब्जा किए हुए था, 17 सालों तक ये मामला कोर्ट में चला जिसके बाद कोर्ट ने भी बीना स्टीफन को स्कूल का असल मालिक बताकर उसके हक में फैसला देते हुये उनको कब्जा दिलाने का आदेश दिया था, कोर्ट के आदेशो का पालन करते हुए आज तहसीलदार की मौजुदगी मे स्कूल के ताले तोड़कर असल मालिक को कब्जा दे दिया गया है।