कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल में आज छावनी परिषद क्षेत्र में गिरदा की याद में बनाए गए चिल्र्डन पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर छावनी परिसर में स्कूली बच्चो और जनकवियों का जमावड़ा रहा है। चिल्र्डन पार्क के उद्धाटन में पहुचे सीओ अभिषेक राठौर ने कहा गिरदा पहाड़ की पीड़ा को भलीभांति समझते थे जिसके लिए उन्होने कई आंदाेलन भी किए और अपनी कविता के माध्यम से उन्होने जन जन तक संदेश भी पहुंचाए। अभिषेक राठौर ने कहा कि गिरदा का जो उद्देश्य सेवा भाव का रहा है उसे आगे बढाने के लिए केंट बोर्ड का यह प्रयास है। जिसमे बच्चो को निःशुल्क खेलकूद की सेवाएं दी जाएगी साथ ही इस तरह के प्रयासो के माध्यम से गिरदा के संदेशो को जन जन पहुंचाने में वे सफल हो पाएगें।