नैनीताल – छात्राओ ने किया देहदान

0
150

कान्तापाल/ नैनीताल – उत्तराखण्ड के नैनीताल की दो छात्राओं समेत उनमें से एक छात्रा कि माँ ने अपना देहदान कर दिया है । तीनों लोगों ने मैडिकल शोध के लिए अपने शरीर का पूर्ण दान कर दिया है । उन्होंने अपने शरीर के दान सम्बन्धी कागजात नैनीताल के जिलाधिकारी को सौंप दिया है । उनका कहना है कि उन्होंने विदेशियों को देहदान करते देखा और सुना है जहां 70 से अधिक प्रतिशत लोग देहदान करते हैं । ऐसे में हमारे देश में मैडिकल के छात्रों को शरीर की कम उपलब्धता होने के कारण शोध में परेशानी होती है । ऐसे में उन्होंने अपने अमूल्य शरीर या दान करके ऐसी शोध में आने वाली कमियों को दूर करने का प्रयास किया है । उन्होंने दूसरे लोगों से भी ऐसे ही देहदान, नेत्र दान और रक्त दान के साथ किडनी भी दान करने को कहा है जिससे मनुष्य जीवन के विकास के साथ गंभीर रूप से अस्वस्थ लोगों को जीवन मिल सके । उन्होंने महर्षी दधीची से इसकी प्रेरणा ली है और देश में स्वास्थ्य सुधार के क्षेत्र में बदलाव के लिए एक सपना देखा है । देहदान दानकर्ता महिला डा.लता तिवारी की 20 वर्षीय पुत्री अर्चना ने खुद देहदान करने के साथ अपनी सहेली आकांशा को भी इसके लिए मना लिया है । उनका कहना है कि अगर वो जीते जी देश के लिए कुछ नही कर सके तो क्या, हो सकता है की वो मरने के बाद ही किसी के कुछ काम आ सके ।