नैनीताल – झील में दो महिलाओं के शव मिले

0
142

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के भीमताल में एक सप्ताह में भीमताल झील से दो महिलाओं के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोनों महिला की उम्र 50 से ऊपर है आज सुबह पशु अस्पताल के समीप भीमताल झील से 55 वर्षीय सरोज देवी का शव झील में तैरता हुआ दिखाई दिया प्रत्यक्षदर्शी  ने पुलिस को सूचना दी की जिसके बाद पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला गया सरोज देवी अपने परिजन के साथ सुबह अस्पताल के लिए निकली थी लेकिन परिजन द्वारा पर्ची घर मे भूल जाने के कारण सरोज देवी को वह पशु चिकित्सालय के नीचे छोड़कर पर्ची लेने घर गया। लेकिन कुछ समय पश्चात सरोज देवी का शव भीमताल झील में तैरता हुआ दिखाई दिया ।यह महिला की भीमताल डोब क्षेत्र की बताई जा रही है ,वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जांच की बात कर रही है ।