नैनीताल – तेंदुए के नन्हे शावक ग्रामीणों के कौतुहल का केंद्र बने

0
155
कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल के भीमताल में तेंदुए के नन्हे शावक ग्रामीणों के कौतुहल का केंद्र बने हुए है । यहां जंगल से लगे हुए रिहायशी क्षेत्र में एक घर के पास ही जमा की गई घास में मादा तेंदुए ने दो शावकों को जन्म दिया है । माँ के लौटने की आशंका के बीच वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंच गई है ।
 
नैनीताल जिले के भीमताल स्थित जंगलिया गांव में सवेरे घास के ढेर से तेंदुए के शावकों की आवाज सुनाई दी । पहले तो तेंदुए के डर से ग्रामीण अपने घरों में छुप गए । फिर धीरे धीरे हिम्मत जुटाकर उन्होंने घास के सामने जाने की ठानी । ग्रामीणों को वहां दो तेंदुए के शावक रोते हुए मिले । ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी । शावकों को ग्रामीणों ने रुई से दूध पिलाया । इस बीच तेंदुए के आ धमकने की दहशत भी वहां  मौजूद लोगों में बनी रही । दोनों शावकों की उम्र लगभग एक माह बताई जा रही है । अब ऐसे में वन विभाग ने एक वनकर्मी की निरंतर ड्यूटी लगा दी है । ताकि तेंदुए की वापसी के लिए भी नजरें रखी जा रही हैं । ग्रामीण क्षेत्र में इसके बाद खुशी के साथ दहशत का माहौल बना हुआ है ।