नैनीताल – तेंदुए के हमले से दो युवक घायल

0
146

कान्तापाल / नैनीताल – पहाड़ों में वन्य जीवों का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है। आज तेंदुए ने दिनदहाड़े बारात में जा रहे दो युवकों पर हमला कर दिया। युवक बाइक में सवार थे जिससे वे घायल हो गये। युवकों का इलाज बीडी पांडे अस्पताल में चल रहा है। आज दोपहर में अल्मोड़ा के फलसीमा गांव के दो युवक अमित बिष्ट (22) व पवन बिष्ट (19) बाइक में सवार होकर नैनीताल आ रहे थे। वे गांव के ही एक युवक की शादी में बाराती बनकर आ रहे थे। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर रातीघाट के पास अचानक तेंदुआ (गुलदार) ने उन पर हमला कर दिया।
पवन बिष्ट ने बताया कि तेंदुआ ने गाड़ी चला रहे अमित बिष्ट पर हमला किया। तेंदुए ने अमित के सिर पर ऊपर से छलांग लगाई । अमित ने हेलमेट पहन रखा था। इस कारण तेंदुए के हमले में अमित बच गया लेकिन बाइक असंतुलित हो गयी और दोनों गिर गये।
इस दौरान दोनों ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया। तेंदुआ शोर सुनकर भाग खड़ा हुआ। इतने में हाई-वे पर अन्य वाहन भी आ गये जिन्हें देखकर तेंदुआ भाग गया । दोनो युवकों  को नैनीताल बी डी पांडे अस्पताल में लाया गया।  डा0 एसपीएस पंवार ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं।