नैनीताल – दुकान में आग से अफरा तफरी मची

0
140
कान्ता पाल/ नैनीताल  – नैनीताल में  देर रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब माल रोड़ स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा लाखों का सामान कुछ ही घंटों में राख हो गया है। मालरोड़ पर उलन और पान की दो दुकानों में लगी इस आग से आस पास के होटलों पर भी खतरा पैदा हो गया था,आग की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिग्रेड को दी मगर जब तक फायर की टीम आग बुझाने पहुंचती तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया, आग को बुझाने में फायर की टीम को काफी मसक्कत करनी पड़ी,दो मंजिला दुकान में लगी इस आग पर काबू पाने में 2 घंटे का समय लगा, हांलाकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है वहीं स्थानीय लोग शाट सर्किट आग लगने की वजह मान रही है।