नैनीताल – पर्यटक सीजन में पानी की किल्लत

0
160

कान्ता पाल/ नैनीताल  – नैनीताल में पर्यटक सीजन के दौरान लोगो को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ा रहा है। जिसकों लेकर आज शहर के अलग अलग जगहों के स्थानीय लोगों ने पहले ए.डी.बी.और फिर जल सस्थान दफ्तर का घेराव किया। और चेतावनी दी है कि अगर आज शाम तक पानी नहीं मिला तो कल से विशाल आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जैसे आज सवेरे ए.डी.बी.और जल सस्थान के दफ्तर खुले तो पानी की समस्या से जूझ रहे नगर वासी कार्यालय में धमक पड़े और अधिकारियों पर आग बबूला हो गए। नैनीताल के बाहर पथर के लोगों का कहना है की उनके इलाके में बीते डेढ़ माह से पानी नहीं आ रहा है जिससे उनकों और उनके जानवरों को पानी नही मिलने से दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है, तो वही मेविला कम्पाउंड  के लोगों का भी पानी ना मिलने से बुरा हाल है। लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा , विभाग पानी की सप्लाई देने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है।