नैनीताल – पासपोर्ट कार्यालय का उदघाटन

0
119

कान्तापाल/ नैनीताल – आज नैनीताल के मुख्य डाकघर मल्लीताल में सासंद भगत सिंह कोश्यिारी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। सांसद भगत दा ने कहा जनता की सुुविघाओं को ध्यान में रखते हुए डाकघरों  में पासपोर्ट कार्यालय खोले जा रहे। नैनीताल पर्यटक नगरी है यहा देश विदेश के लोग आते है साथ ही कई सरकारी संस्थाए सहित विद्यालयों में पढने वाले छात्रो को विदेश पढने जाने के लिए पासपोर्ट बनाने में आसानी होगी।

भगत सिंह कोश्यिारी ने कहा जल्द ही पंतनगर से देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवाएं भी शुरू की जाएंगी साथ ही नैनीताल, अल्मोडा, और मुनश्यारी के लिए हैली सेवा भी शुरू की जाएगी। ताकि उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटको को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भगत दा ने कहा जल्द ही हल्द्वानी में एफएम रेडियो स्टेशन भी खोला जाएगा जिसके खुलने से कई लोगो को रोजगार मिलेगा साथ ही जमरानी बांध को भी इसी सत्र में नेशनल प्रोजेक्ट के रूप में विधानसभा में रखेंगे।