कान्तापाल/ नैनीताल – फड खोखा व्यवसायियों ने आज मल्लीताल के पंत पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए नगरपालिका और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उन्होने प्रशासन और नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कोर्ट के आदेशो के बावजूद नगरपालिका अभी तक वेंडर जोन चिन्हित कर पाई है जिस कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। वही प्रदर्शनकारियों और जमीर अहमद, अध्यक्ष फड़ खोखा व्यवसायी का कहना है कि अगर जल्द ही फड़ खोखा व्यवसाइयो की समस्या को नही सुलझाया गया तो आन्दोलन करने के साथ ही उन्हे आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ेगा। आपको बता दें बीते दिनो नैनीताल व्यापार मंडल के भारी विरोध के बाद प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते हुए पंत पार्क से गुरूद्वारा तक फड़ खोखा व्यवसाइयो को 3 जनवरी को हटा दिया गया था।