नैनीताल – फड़ खोखा हटाओ प्रदर्शन

0
136

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल शहर के मल्लीताल पंत पार्क से गुरुद्वारा पाथ वे तक हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी लगे फड़ खोखे हटाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने पालिका कार्यालय में जमकर हंगामा काटा और धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि अतिक्रमण के बहाने उन्हें निशाना बनाया जा रहा है जबकि सैकडों फड़ खोखे अवैध तरीके से लगे हैं, उन्हें नहीं हटाया जा रहा। व्यापारियों ने अपना आक्रोश जताते हुए 3 बजे बाजार बंद कर दिया । व्यापार मंडल अध्य्क्ष किशन नेगी ने कहा की काल बाजार बंद करने के साथ ही उच्च न्यायालय से इस बाबत गुहार लगाएंगे। वहीं व्यापारियों के घेराव के बाद अवैध फड़ लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुचे नगर पालिका ईओ रोहिताश शर्मा से फड़ व्यवसायियों की तीखी नोकझोंक भी हुई। रोहिताश शर्मा ने कहा नगर पालिका इस तरह की कार्यवाही पूर्व में भी करता आया है। जल्द ही कार्यवाही करते हुए फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।