कान्तापाल /नैनीताल – नैनीताल के राज्य अतिथि गृह में आज भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। जिले की 6 विधानसभाओं के भाजपा के विधायकों , पदाधिकारियो समेंत कार्यकर्ताओ ने शिरकत की, बैठक में जिले भर से आये भाजपा कार्यकर्ताओ और विघायकों ने अपने अपने सुझाव दिए। बैठक का मुख्य उदेदश्य आजीवन सहयोग निधि के माध्यम से पार्टी फंड एकत्रित करना है जिसमे प्रदेश से 25 करोड़ और नैनीताल जिले को 5 करोड़ रूपये का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को लक्ष्य को पूरा करने के साथ ही पार्टी को मजबूती देने पर मंथन किया गया। साथ ही आजीवन सहयोग निधि में पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए चैक द्वारा ही पार्टी फंड में पैसा एकत्रित करने की बात कही गई।
वही बैठक में नैनीताल पहुचे प्रदेश महामंत्री गजराज सिंह बिष्ट ने कहा भाजपा निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है सभी बूथो पर कार्यकर्ताओ की नियुक्ति की जा चुकी है। जिन बूथ स्तरो पर कार्यकर्ताओं की कमी है वहा भी जल्द ही कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। महामंत्री ने कहा जिले की सभी निकाय सीटो पर भाजपा ही जीतेगी।